Sunday 21 April 2019

Home Vastu Tips (गृह वास्तु टिप्स)


हम जिस स्थान पर रहते है, उसे वास्तु कहते है। इसलिए जिस जगह रहते है, उस मकान में कौन-सा दोष है, जिसके कारण हम दुख-तकलीफ उठाते है, इसे स्वयं नहीं जान सकते। हमें यह भी पता नहीं रहता कि उस घर में नकारात्मक ऊर्जा है या सकारात्मक।
  • बेडरूम - बेडरूम में टेबल गोल होना चाहिए। बीम के नीचे व कालम के सामने नहीं सोना चाहिए। बच्चो के बेडरूम में काँच नहीं लगाना चाहिए। मिट्टी और धातु के वस्तुए अधिक होना चाहिए। ट्यूबलाइट की जगह लैम्प होना चाहिए।

  • नैऋत्य कोण - यदि मकान बेच नहीं पा रहे है, साथ ही बीमारियाँ घर से जाने का नाम नहीं ले रही है तो इसके लिए नैऋत्य कोण में समस्या होती है। या तो घर में इस दिशा का भाग नीचा होता है या फिर वहाँ गड्डा होता है। पश्चिम और दक्षिण दिशा के मिलने वाले स्थान को नैऋत्य कोण कहते है। 

  • ब्रम्हा स्थान - आपके बने बनाए कार्य रुक जाते है घर विनाश की और लगातार बढ़ रहा है तो ऐसे में वास्तु के हिसाब से घाट के ब्रम्हा स्थान में गंभीर दोष है। घर के मध्य में भारी सामान, सीडियाँ, शौचालय आदि होने पर इस तरह की परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है। इस स्थान को तुरंत सही करें, जिससे आपकी सभी समस्याओं का अंत हो।

  • मकान का मध्य भाग - घर मैं बच्चे की किलकारी ना गुँजना, वास्तु दोष की निशानी हो सकती है। ऐसा तभी होता है, जब आपके मकान का मध्य भाग सही ना हो या वो उठा हुआ हो। घर के इस भाग को सही कराएं, जिससे आपकी समस्या का अंत हो। साथ ही घर में कभी भी कीकर का वृक्ष ना लगाएँ।

  • वायव्य कोण - कर्ज से आपको मुक्ति नहीं मिल रही है तो इसके लिए आपका वायव्य कोण में दोष हो सकता है। साथ ही इस स्थान में दोष होने से पड़ोसियों, मित्रों और सम्बन्धियो से बुरे सम्बन्धों का कारण बनता है। उत्तर और पश्चिम दिशा के मिलन का स्थान वायव्य कोण कहलाता है। 

  • ईशान कोण - ईशान कोण में पुजा स्थान बनाना चाहिए या फिर इस स्थान पर जल रखना चाहिए। पूर्व दिशा में बाथरूम शुब रहता है। ईशान अर्थात ई-ईश्वर, शान-स्थान। इस स्थान पर भगवान का मंदिर होना चाहिए एवं इस कोण में जल भी होना चाहिए। यदि आपके घर में ईश्वरीय कृपा नहीं हो रही है, हर वक्त किसी ना किसी का स्वस्थ्य खराब रहता है या फिर धन की बरकत नहीं हो रही है तो इसके लिए ईशान कोण में दोष हो सकता है। पूर्व और उत्तर दिशाएँ जहां पर मिलती है इस स्थान को ईशान कोण की संज्ञा दी गई है। इस दिशा को आप सही करवाएँ। यदि इस दिशा में रसोई घर हो या गैस की टंकी रखी हो तो वास्तुदोष होगा।

  • घर का मुख्य द्वार - क्या आपकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब बनी हुई है और साथ कई परेशानियाँ आपकी चिंता का कारण बही हुई है? वास्तु के अनुसार, इसका मुख्य कारण नैऋत्य कोण में घर का मुख्य द्वार होना है। इसके लिए आपको मुख्य द्वार सही करवाना होगा। पश्चिम और दक्षिण दिशा के मिलने वाले स्थान को नैऋत्य कोण कहते है। इस दिशा पर निरुती या पूतना का आधिपत्य है। ज्योतिष के अनुसार राहू और केतू इस दिशा के स्वामी है।

  • अग्नि कोण - पूर्व और दक्षिण दिशाएँ जहां पर मिलती है इस स्थान को अग्नि कोण कहा जाता है। खाना बनाने वाला स्थान सदैव अग्निकोण में होना चाहिए। इस कोण में भूलकर भी बाथरूम, शौचालय अथवा पानी का टेंक नहीं होना चाहिए। भोजन करते वक्त दक्षिण में मुह करके नहीं बैठना चाहिए।

Full Forms of Some Popular International Brands

Brand
Full Form
Logo
MRF
Madras Rubber Factory

Amul
Anand Milk Union Limited

ITC
India Tobacco Company

Wipro
Western India Products Limited

ESPN
Entertainment and Sports Programming Network

ICICI Bank
Industrial Credit and Investment Corporation of India

NASA
National Aeronautics and Space Administration

CNN
Cable News Network

HDFC Bank
Housing Development Finance Corporations

BPL
British Physical Laboratories

LG
Lucky Goldstar

Intel
Integrated Electronics

IBM
International Business Machine

JBL
James Bullough Lansing

CEAT
Cavi Elettrici E Affini Torino

BMW
Bayerische Motoren Werke

FIAT
Fabbrica Italiana Automobili Toniro

Thursday 23 February 2017

RECRUITMENT 2017 IN BHARAT ELECTRONICS LIMITED

Bharat Electronics Limited - Ghaziabad, India’s premier Navaratna Defence Electronics Company requires following outstanding personnel on permanent basis.




Designation/ Grade
Discipline
No. of Posts
Qualification
Post Qualfn work exp. as on 01.02.2017
Upper age limit as on 01.02.2017
Reservation
Dy. Engineer / E-II
Electronics
11
BE/B.Tech/ B.Sc Engg/ AMIE in concerned discipline
Fresher/ Experienced
25 years
GEN-8
OBC-3
SC-3
Computer Science
01
Mechanical
02

 Sr. Engineer / E-III
Electronics
08
Min. 4 years
32 years
GEN-5,
SC-2,
ST-2
Mechanical
01

QUALIFICATION :
B.E. / B.Tech / B.Sc Engg./AMIE from AICTE approved College/Institute or a recognised University.
First class in the indicated qualification for General and OBC candidates. Pass class for SC/ST/PWD candidates.

DISCIPLINE:
The candidates who have acquired BE/B.Tech/B.Sc Engg/AMIE degree, the following discipline only are eligible –
Electronics:
     i. Electronics Engineering
     ii. Electronics & Communication Engineering
     iii. Communication Engineering
     iv. Electronics & Telecommunication Engineering
     v. Telecom Engineering
Mechanical:
     i. Mechanical Engineering
Comp. Science:
     i. Computer Science & Engineering
     ii. Computer Engineering

PAY SCALE
Dy. Engineer (E-II grade) – Rs. 16,400 – 3% - Rs. 40,500 + admissible allowances
Sr. Engineer (E-III grade) – Rs. 20,600 – 3% - Rs. 46,500 + admissible allowances



SCHEDULE OF RECRUITMENT
Online Registration Starts
15.02.2017
Last date of online application
08.03.2017
Uploading of Admit Cards on the website*
18.03.2017
Written test*
26.03.2017
Publication of result on the website & uploading of admit cards for interview*
05.04.2017
Interview*
18th and 19th April 2017


For more details kindly visit :  http://bel-india.com/CareersGridbind.aspx?MId=29&LId=1&subject=1&link=0&issnno=1&name=Recruitment%20-%20Advertisements